Delhi expands electric bus fleet: 2025 तक दिल्ली में 10,480 बसें करने का लक्ष्य है. इसमें से 80 प्रतिशत इलेक्ट्रिक बसें होंगी. अभी दिल्ली की सड़कों पर डीटीसी की 1650 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं. बस बनाने वाली कंपनियों और बस डिपो के इलेक्ट्रिफिकेशन के काम में ढिलाई के कारण भी बसें नहीं आ पा रही हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि सरकार 2025 तक 80 प्रतिशत इलेक्ट्रिक बस चलाने का लक्षय कैसे पूरा कर पाएगी.